बस्तीः राष्ट्रीय लोकदल की ओर से सरदार पटेल की जयंती पर सदर अस्पताल चौराहा स्थित कैम्प कार्यालय पर आयेजित कार्यक्रम में उनके योगदान को याद किया गया। जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को आधुनिक भारत का निर्माता बताया। कहा सरदाल पटेल ने अखण्ड भारत का सपना देखा था और तमाम छोटी छोटी रियासतों को एक कर उन्होने इसकी नींव रखी थी।
आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है तो इसके सूत्रधार केवल सरदार पटेल हैं। भारतीय राजनीति में अखण्डता की जब जब बात होगी सरदार सदियों तक याद आयेंगे। उनके योगदान से भारतीय राजनीति का बल मिला था। जिलाध्यक्ष ने कहा एकजुटता और अखण्डता को और मजबूत कर सरदार के सपनों का भारत खड़ा किया जा सकता है। राय अंकुरम श्रीवास्तव ने कहा वैश्विक क्षितिज पर सभी सरदार पटेल के अदम्य साहस और निर्णय लेने की क्षमता का लोहा मानता है। पूर्व मण्डल अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी के अस्वस्थ होने की खबर आने पर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। कार्यक्रम में उदयभान चौधरी, शिवकुमार गौतम, सुजीत कुमार शुक्ला, शेर सिंह, मनोज सिंह, फजलुर्रहमान, बब्बू चौधरी, लालचंद आदि मौजूद रहे।