" alt="" aria-hidden="true" /> आरोपियों को यूपी लाने की तैयारी भी हो गई है। दरअसल पुलिस गुजरात से गिरफ्तार तीन आरोपियों को सोमवार को लखनऊ लेकर आएगी। बता दें कि हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या में शामिल मौलाना मोहसिन, राशिद पठान और फैजान को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद अब यूपी पुलिस तीनों आरपियों को कोर्ट में पेश करेगी। और इनको रिमांड पर लेकर सच जानने की कोशिश करेगी।
हालांकि अब तक कमलेश तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी शेख अशफाक हुसैन और पठान मोइनुद्दीन अहमद अभी भी फरार है। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। दोनों के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, ये दोनों आरोपी हर सात से आठ घंटे में अपना मोबाइल ऑन-ऑफ कर रहे है। पुलिस को इन आरोपियों की आखिरी लोकेशन रविवार को दिल्ली अमृतसर रूट पर मिली है। वही माना जा रहा है कि दोनों आरोपियों सीमा पार करने की तैयारी में जुटे है। जिसके चलते यूपी और गुजरात पुलिस इन आरोपियों को तलाशने में जुटी है।
गौरतलब है कि इन शुक्रवार को लखनऊ के खुर्शीदबाग में कमलेश तिवारी की हत्या हुई थी। इस दौरान दो आरोपियों ने कमलेश तिवारी पर चाकू से वार किया था। जिससे कमलेश तिवारी की मौत हो गई थी। इस हत्याकांड के बाद से ही यूपी के लोगों में गुस्सा था। तो वही परिवार भी इंसाफ की मांग कर रहा था। जिससे चलते यूपी पुलिस भी हथियारों को पकड़ने के लिए दिन –रात लगी हुई है और अब तक पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। वही दूसरी तरफ परिवार को न्याय का आश्वासन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दिया। रविवार को सीएम योगी ने कमलेश तिवारी के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने परिवार की आर्थिक मदद के साथ न्याय का भरोसा दिया।