बस्तीः जनपद के कुछ युवा समाजसेवियों कर पहल पर शनिवार को शहरी क्षेत्र में स्थापित महापुरूषों की मूर्तियां असंख्य दीयों की रोशनी से जगमगा उठीं। सभी ने शहीदों के नाम पर दीपदान कर उनके योगदान को याद किया। महापुरूषों की प्रतिमाओं पर दीपदान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये पंकज त्रिपाठी, बृहस्पति पाण्डेय और अखिलेश दुबे जैसे युवाओं की टीम हफ्ते भर से इसकी तैयारियों में लगी थी। शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर दीपदान की जिम्मेदारी उर्मिला एजूकेशनल एकेडमी, जवाहर लाल नेहरू की मूर्ति नेहरू तिराहा रोडवेज पर जी वी एम कान्वेंट स्कूल, सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति पर पर इंडियन पब्लिक स्कूल, संत गाडसे की मूर्ति पर डॉन वास्को स्कूल, गाँधी जी की प्रतिमा पर गाँधी कला भवन में आयोजक चित्रांश क्लब, कारगिल शौर्य स्तम्भ पर रोटरी क्लब, गुरुगोविन्द सिंह चौक दी सी एम एस, आचार्य रामचंद्र शुक्ल की मूर्ति, निकट जिलाधिकारी आवास पर डॉ रामकृष्ण लाल जगमग व अन्य साहित्यकार, लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति, कचहरी चौराहा पर राममूर्ति मिश्र,
अमर शहीद शौर्य स्तम्भ पर कलेक्ट्रेट परिसर में राजेन्द्र नाथ तिवारी पूर्वांचल विद्वत परिषद, महाराणा प्रताप की मूर्ति पर किसान डिग्री कॉलेज के बगल में सेन्ट्रल एकेडमी, अमर शहीद स्तम्भ पर बस्ती सदर तहसील परिसर में यूनिक साइंस एकेडमी, अंबेडकर की मूर्ति नगरपालिका में आकांक्षा क्लब, कबीर की मूर्ति पर पुलिस लाइन में सत्येंद्र नाथ मतवाला व अन्य वरिष्ठ नागरिक, सन्त रविदास की मूर्ति अस्पताल चौराहे पर डीसी दूबे, आचार्य राम चन्द्र शुक्ल की बड़ेबन की प्रतिमा पर व्यापारिक संघर्ष मोर्चा, बृजेश सिंह मुन्ना ने ली। संभी के मिले जुले प्रयास से शहरों में लगी मूर्तियों की छठा देखने लायक थी। आयोजक पंकज त्रिपाठी, बृहस्पति पाण्डेय और अखिलेश दूबे ने सभी के प्रति आभार जताया।