बस्ती। सू.वि., पराग दुग्ध डेयरी का उत्पादों की बिक्री बढाने के लिये मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। मण्डलीय दुग्ध समिति की बैठक मे उन्होने कहा कि किसानों से लिए गये दूध का सबसे पहले मूल्य भुगतान करें। मार्केट में पराग अपने उत्पादों की बिक्री के लिए नये सेन्टर स्थापित करें।
उन्होने कहा कि पराग अपने दूध कस्तूरबा गाॅधी कन्या विद्यालय, आश्रम पद्धति विद्यालय, प्राइमरी स्कूलों मंे आपूर्ति करें इसके साथ ही मेडिकल कालेज तथा जिला अस्पताल, सी.एच.सी, पी.एच.सी. में भी आपूर्ति करें। इसके अलावा भीड़ वाले इलाके यथा अस्पताल चैराहा, गाॅधी नगर, रोड़वेज एवं आवास विकास कालोनी एवं अन्य प्रमुख चैराहों पर सेन्टर खोलकर बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध करायें।
मण्डलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिये है कि पराग का उत्पाद न बेचकर अन्य कम्पनी का उत्पाद बेचने वाले सेन्टर बन्द करायें। जिन संविदाकर्मियों का कान्टैªक्ट नवीनीकरण नही हुआ है, उन्हें वेतन देना बन्द करें, साथ ही इनके नवीनीकरण के लिए मुख्यालय को पत्र भेंजे। बिना नवीनीकरण 2017 से वेतन देने पर पूर्व महाप्रबन्धक, दुग्ध का स्पष्टीकरण भी तलब करें।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि दुग्ध संघ का निर्वाचन पूर्ण होेने तक मण्डलीय दुग्ध समिति का कार्यकाल बढाने के लिये दुग्ध आयुक्त से अनुमति लेने का सुझाव दिया। उन्होने कहा कि दुग्ध समितियों से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने के लिए अभियान चलायें।
बैठक में सी.डी.ओ. अरविन्द पाण्डेय, सहायक निबन्धक, सहकारिता प्रेम चन्द्र प्रजापति, महाप्रबन्धक दुग्ध संघ तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
मार्केट में पराग अपने उत्पादों की बिक्री के लिए नये सेन्टर स्थापित करें।
0
October 21, 2019