लखनऊ। यूपी पुलिस ने हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड को 24 घंटे के अंदर सुलझा लेने का दावा किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने शनिवार को कहा कि इस मामले में अब तक तीन आरोपी रशीद अहमद पठान, मौलाना मोहसिन शेख और फैजान को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, यही तीन कमलेश तिवारी की हत्या में शामिल थे। यूपी पुलिस ने तीनों आरोपियों की फोटो जारी है। वहीं दूसरी ओर कमेलश तिवारी का परिवार पुलिस की जांच से संतुष्ठ नहीं दिख रहा है। कमलेश तिवारी के बेटे सत्यम ने पिता की हत्या की जांच एनआईए से करानी की अपील की है।
कमलेश तिवारी की सनसनीखेज हत्या के मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए तीन प्रमुख साजिशकर्ताओं को शनिवार को सूरत से गिरफ्तार कर लिया। गुजरात एटीएस के एसपी हिमांशु शुक्ला और डीएसपी केके पटेल ने शनिवार को बताया कि इस मामले के तीन प्रमुख साजिशकतार्ओं राशिद पठान (30), मौलवी मोहसिन शेख (28) और फैजान मेंबर (24),को सूरत के लिंबायत इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके दो अन्य साथियों जिन्होंने हत्या को अंजाम दिया है, उनकी भी पहचान हो गयी है और उनकी जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है।
एक दिन बाद पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर कमलेश तिवारी के बेटे सत्यम ने कहा कि, उन्हें नहीं पता है कि जो लोग पकड़े गए हैं उन्हीं लोगों ने पिता को मारा है या निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है। मृतक के बेटे ने कहा कि अगर यही लोग असली दोषी हैं और इनके खिलाफ कोई वीडियो सबूत है तो इसकी जांच एनआईए को करनी चाहिए। सत्यम ने कहा कि अगर उनकी जांच में यह साबित हो जाता है तभी वह लोग संतुष्ट होंगे। उन्होंने आगे कहा, मुझे इस प्रशासन पर कोई विश्वास नहीं है।
हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मास्टरमाइंड रशीद पठान की तस्वीर सामने आई है। 23 साल का रशीद पठान पेशे से दर्जी का काम करता है, लेकिन उसे कम्प्यूटर का भी ज्ञान है। रशीद पठान सूरत का रहने वाला है, उसके दो साथियों को गुजरात एटीएस ने देर रात सूरत से हिरासत में लिया है। पुलिस हिरासत में लिए गए दूसरे शख्स मौलाना मोहसिन शेख की उम्र 24 साल है और ये शख्स एक साड़ी की दुकान में काम करता है। तीसरे शख्स का नाम फैजान है और उसकी उम्र 21 साल है। ये शख्स भी सूरत में रहता है और ये जूते की शॉप में नौकरी करता है।