बस्ती। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं भाजपा नेता आदित्य नारायण उर्फ कबीर तिवारी हत्याकांड का 25 हजार का इनामियां मन्नू उर्फ प्रशान्त पाण्डेय पुत्र दयाशंकर तिवारी को नगर थाना क्षेत्र के मदार बन्धे से पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास से एक अदद 12 बोर का कट्टा व चार जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। मन्नू कोतवाली थाना क्षेत्र के पिकौरा शिवगुलाम का रहने वाला है।
आपको बता दें 9 अक्टूबर को दिन में 10.45 बजे मालवीय रोड पर कबीर तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। घटना के बाद शहर में कबीर के समर्थकों ने काफी उपद्रव किया था। घटनाक को अंजाम देने वाले दो अभियुक्त मौके से ही पकड़ लिये गये थे। एडीजी आशुतोष पाण्डेय ने मामले की गहन जांच की। गिरफ्तार अभियुक्त के अलावा अभिजीत सिंह पर भी पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। एसपी हेमराज मीणा ने पत्रकारों को ब्रीफ करते हुये बताया कि दूसरा इनामिया लखनऊ में एसटीएफ के हत्थे चढ़ा है, उसे जेल भेजा गया है। कबीर हत्याकांड में उनके चाचा की तहरीर पर 8 लोगों को नामजद किया गया है। जिसमें कुछ और नाम विवेचना में जुड़ गये हैं, पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिये लगातार दबिश दे रही है।
लखनऊ में गिरफ्तार अभिजीत सिंह पर बस्ती कोतवाली में हत्या से लेकर मारपीट जैसे गंभीर अपराधों के 9 मुकदमें दर्ज हैं जबकि मन्नू उर्फ प्रशान्त पाण्डेय पर 4 मुकदमे दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस की विवेचना में नवरतन उर्फ भोलू गुप्ता का नाम प्रकाश में आया है जिसके द्वारा कबीर हत्याकांड को अंजाम देने के लिये असलहे सप्लाई किये गये थे। उसे असलहे कहां मिलते थे इसकी विवेचना प्रचलित है। भोलू गुप्ता के खिलाफ बस्तर कोतवाली में गुण्डा व आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर अपराधों के 15 मामले दर्ज हैं। एसपी ने कबीर हत्याकांड के पीछे बर्चस्व को प्रमुख कारण बताया। उन्होने जानकारा दी कि इससे पहले अभिजीत वे कबीर के बीच मारपीट की कई घटनायें हुई थीं। कबीर का रूतबा देख कुछ और लोगों ने उसके नक्शेकदम पर चलना शुरू कर दिया था। छोटी छोटी घटनायें और कबीर जैसी हनक कायम करने के लिये इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया।कबीर हत्याकांड में अमन प्रताप सिंह, अक्षय प्रताप सिंह पुत्र महेश सिंह निवासी महरीपुर, बस्ती, अभिजीत सिंह, मो. शाद, समीर खान, साहिल सिंह, अवनीश प्रताप सिंह व इमरान सहित कुल 8 लोगों को नामजद किया गया है जिसमे 2 गिरफ्तार किये जा चुके हैं, बाकी अभियुक्त पुलिस के रडार पर हैं।