चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में मुगल कालीन ऐतिहासिक गधों का मेला दीपावली के दूसरे दिन से शुरू हो गया है। मेले में 50 हजार से लेकर 2 लाख तक के गधे बिक रहे हैं। इस मेले में मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के व्यापारी अपने गधों के साथ यहां आये हुए हैं। इस मेले में भारी संख्या में लोग गधे खरीदकर ले जाते हैं।
बॉलीवुड के सितारों के नाम पर बिक रहे हैं गधे
इस मेले में गधे बॉलीवुड हीरो और हीरोइनों के नाम पर भी बिक रहे हैं। मेले में सलमान खान, शाहरुख खान के साथ-साथ ऋतिक रोशन और रणवीर सिंह के नाम के गधे की सबसे अधिक मांग रही। सलमान खान के नाम का गधा 10 लाख रुपये में और शाहरुख खान के नाम का गधा 11 लाख का बिका। इसके अलावा ऋतिक रोशन और रणवीर सिंह के नाम कागधा 8 लाख रुपये में बिका।
आप को बता दे कि मंदाकिनी नदी के किनारे लगने वाले इस मेले को मुगल बादशाह औरंगजेब ने शुरू करवाया था। आज यह मेला अपने ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है। यहां पर उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सैकड़ों व्यापारी हजारों गधे लेकर पहुंचते हैं और उनका व्यापार करते हैं ।
सैकड़ों वर्षों से जारी इस मेले में आज कुछ व्यापारियों का दर्द भी देखने को मिला है, जिनका कहना है कि मशीनरी का अधिक उपयोग और वैश्विक मंदी के चलते पशु व्यापार में भारी गिरावट आई है यह मेला लगातार गिरता जा रहा है।
प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी कहीं ना कहीं इस मेले को कमजोर कर रही हैं । हालांकि कुछ खरीददार ऐसे भी हैं जो 10 से 12 गधे ले गए और उनका कहना है कि यह मेला बहुत ही अच्छा है, जिसके चलते हम को आसानी से पशु मिल जाते हैं। चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के किनारे लगने वाला यह मेला तीन दिवसीय होता है और विगत 300 से अधिक वर्षों से लगातार चला आ रहा है।