अलीगढ़।अलीगढ़ के देहलीगेट थाना क्षेत्र में एक मोहल्ले में शनिवार को घर में घुसकर पड़ोसी युवक ने किशोरी से दुष्कर्म कर दिया। शिकायत करने पर परिवार समेत हत्या करने की धमकी दे दी। घबराई किशोरी ने दहशत में घर में रखा तेजाब पी लिया। आनन फानन में परिजनों ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है।
सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। किशोरी के पिता की तहरीर पर पड़ोसी युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
मोहल्ला निवासी किशोरी शनिवार की शाम घर पर अकेली थी। मां छत पर काम कर रही थी। पिता दुकान पर गया था। आरोप है कि तभी छत पर कटिया डालने के बहाने एक पड़ोसी युवक इमरान घर के अंदर आ गया।
किशोरी को अकेला देख आरोपी युवक ने किशोरी को पकड़ लिया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। किशोरी के विरोध करने पर परिवार समेत हत्या करने की धमकी देकर युवक भाग निकला।
युवक की धमकी से दहशत में आई किशोरी ने शौचालय में रखे तेजाब को पी लिया। कुछ ही देर में किशोरी बेहोश होकर आंगन में गिर गई।